FUNDAMENTAL ANALYSIS 

जब किसी कंपनी का शेयर, इस आधार पर ख़रीदा जाता है कि वह COMPANY आर्थिक रूप से INTERNALLY कितनी STRONG है , तो ऐसे में उस कंपनी का  FUNDAMENTAL ANALYSIS किया जाता है,
FUNDAMENTAL ANALYSIS में शेयर और शेयर से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में  बारीकी से STUDY किया जाता  है ,
जैसे कि शेयर जिस कंपनी का है , उस कंपनी से जुड़े लोग कौन कौन से है, उन लोगो कि PERSONAL BUSINESS EXPERIENCE और BACKGROUND क्या है, 
वह कंपनी क्या प्रोडक्ट बनाती है, फ्यूचर में उस PRODUCT का क्या डिमांड रहने वाला है ,
कंपनी में लाभ कमाने कि क्षमता क्या है,
कंपनी ने कब कितना LOSS या कब कितना PROFIT  कमाया ,
और COMPANY के पास कितनी सम्पति, कर्जे और CASH FLOW कितना है,
इस तरह हम फंडामेंटल एनालिसिस में हम ये चेक करते है कि – हम जिस कंपनी का स्टॉक खरीदना चाहते है, वह कंपनी आर्थिक रूप से कितना STRONG है, और वो कंपनी फ्यूचर में कितना ग्रोथ कर सकती है,
फंडामेंटल एनालिसिस इस बात पर आधारित है कि – अगर कंपनी लाभ कमाती है, तो उस कंपनी के शेयर के भाव निश्चित रूप से बढ़ेंगे, और इसलिए फंडामेंटल एनालिसिस में कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट की जांच की जाती है,
अगर कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस से ये पता चलता है कि – कंपनी को फ्यूचर में कुछ खास फायदा नहीं होने वाला, ये कंपनी के ऊपर कर्जे बहुत ज्यादा है, तो फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर निवेशक ऐसी कम्पनी का शेयर नहीं खरीदता है,

BASIC OF FUNDAMENTAL ANALYSIS

किसी स्टॉक में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए हमें कंपनी के FUNDAMENTAL ANALYSIS पर ज्यादा ध्यान देना होता है, ताकि कंपनी मार्केट में शोर्ट टर्म उतार चढाव से आगे निकलकर हमें लॉन्ग टर्म में अच्छा लाभ दे,
और FUNDAMENTAL ANALYSIS से पहले हमें इसके कुछ BASICS को समझना भी जरुरी है, ध्यान देने वाली बात ये है कि FUNDAMENTAL ANALYSIS पूरी तरह किसी कंपनी और उसके बिज़नस से जुड़े अलग अलग बातो और FACTS के बारे अध्ययन करना होता है, 
ऐसे में सबसे पहले हमें एक BUSINESS और उसके शुरुआत से लेकर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने से पहले क्या क्या स्टेज से गुजरती है, इसके बारे में STUDY करना जरुरी है, 
आइये सबसे पहले इन दोनों बेसिक बातो को समझते है- कि कैसे एक बिज़नस शुरू होता है, और किस तरह वो आगे बढ़ते बढ़ते स्टॉक मार्केट में लिस्ट होता है,
  1. Business funding के अलग अलग सोर्स 
  2. BUSINESS की शुरुआत से IPO तक का सफर 
  3. IPO – Initial Public Offering क्या है ?
  4. IPO PROCESS की पूरी जानकारी 
  5. NET WORTH क्या होता है?
  6. TURNOVER क्या होता है?
  7. CASH FLOW क्या होता है?
  8. CAGR क्या होता है ?