What is audit (ऑडिट)
क्या आप जानते हैं कि ऑडिट क्या होता है? ऑडिट मतलब आपके वित्तीय लेखा-जोखे की जांच करना। दरअसल, ऑडिट उनका किया जाता है जो लोग बिजनेस करते हैं या अपना कोई काम करते हैं। ऑडिट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करता है। ऑडिट हर वित्तीय वर्ष यानी हर साल में एक बार तो किया ही जाता है। यह आपकी ओर से खुद भी हो सकता है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भी ऑडिट करने के लिए कभी भी पूछा जा सकता है। ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से किया जाता है। |
टैक्सेबल इनकम के लिए
क्वॉलिफाइड चार्टर्ड एकाउंटेंट की ओर से आय और खर्च का ब्योरा देखा जाता है। उसका मकसद यह अध्ययन करने का होता है कि बिजनेसमैन ने अपने आय और खर्च नियमों के अनुसार ही करें हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता है तो जल्द ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई भी हो सकती है।
उद्देश्य
ऑडिट किसी भी विभाग के प्रमुख कमचारियों द्वारा किया जाता है। तो वहीं यह किसी बाहरी फर्म के द्वारा भी किया जा सकता है। ऑडिट अकाउंट वेरिफाई करने और चेक करने के उद्देश्य से मुख्यत: किया जाता है। ऑडिट धोखाधड़ी और गलत कैल्कुलेशन से भी बचाता है।
सभी सरकारी फर्म अपने तिमाही रिर्पोट के लिए पूरे फर्म के अकाउंट की जानकारी के लिए ऑडिटिंग करते हैं। यह ऑडिटिंग एक स्वतंत्र ऑडिटर के द्वारा की जाती है।
ऑडिट कौन कर सकता है?
भारत में, आईसीएआई या चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट किसी भी संगठन का स्वतंत्र आडिट कर सकते हैं। CPA या प्रमाणित सार्वजनिक लेखाकार संयुक्त राज्य अमेरिका में लेखा परीक्षा आयोजित करता है।
ऑडिटिंग के स्टेप
ऑडिटिंग प्रक्रिया में चार मुख्य कदम हैं सबसे पहला एक ऑडिटर की भूमिका और टर्म ऑफ इंगेजमेंट को परिभाषित करना है जो आम तौर पर एक पत्र के रूप में होता है जो ग्राहक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित होता है।
दूसरा चरण
दूसरा चरण ऑडिटिंग की योजना है जिसमें ऑडिटिंग की समय सीमा का विवरण दिया जाता है साथ ही यह भी बताया जाता है कि इसमें कौन-कौन से विभाग शामिल होंगे। दिए गए समय के आधार पर ऑडिंग अंतिम दिन के एक दिन पहले भी हो सकती है और उस सप्ताह में भी हो सकती है।
तीसरा चरण
इसमें ऑडिटर यह चेक करता है कि जिस विभाग का भी ऑडिट किया गया है वह सही है या नहीं। साथ ही सभी जानकारियों की तुलना भी की जाती है। इसके बाद अंत में फाइनल रिर्पोट व्यवस्थित तरीके से रख दी जाती है।
No comments:
Post a Comment